हमारे बारे में

विंध्यवासिनी सेना के मुख्य उद्देश्य


संगठन आपका स्वागत करता है यह संस्था किसी भी जाति या धर्म पर भेदभाव नहीं करती, यह संस्था ट्रस्टों, फाउंडर मेंबरों एवं संरक्षक सदस्यों द्वारा दिए जाने वाले वार्षिक धनराशि के माध्यम से जरूरतमंद लोगों की सहायता करती है!


हमारा मिशन (Mission)


यह एक सामुदायिक प्लेटफ़ॉर्म है जो स्थानीय मुद्दों पर सार्वजनिक चर्चा करने और समूह के साथ मिलकर विकास को प्रोत्साहित करने के लिए बनाया गया है हमारा प्रमुख उद्देश्य है साथ मिलकर समस्याओं का समाधान करना और स्थानीय समुदाय को सशक्त बनाना हमारा मिशन समाज के हर वर्ग को सशक्त बनाना और स्थानीय समुदायों की समस्याओं का समाधान करना है हम सामूहिक प्रयासों के माध्यम से समृद्ध और स्थिर समाज की दिशा में कार्यरत हैं हम हिंदुओं की कुलदेवी मां विन्ध्यावासिनी देवी की प्रेरणा एवं आशीर्वाद से हम प्रत्येक व्यक्ति को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के लिए समर्पित हैं!

हमारा दृष्टिकोण एक ऐसे समाज का निर्माण करना है जहाँ हर व्यक्ति को समान अवसर और अधिकार मिले हम एक समृद्ध, शिक्षित, और सशक्त समुदाय की कल्पना करते हैं जहाँ हर कोई एक-दूसरे का समर्थन करता है और मिलकर विकास की दिशा में आगे बढ़ता है हमारा संगठन विंध्यवासिनी सेना ट्रस्ट उत्तर प्रदेश की कुलदेवी मां विन्ध्यावासिनी देवी से प्रेरित है विन्ध्यावासिनी देवी मां दुर्गा की एक प्रमुख स्वरूप हैं जो शक्ति और साहस के प्रतीक हैं हमारी सेना भी समाज के हर सदस्य को सशक्त बनाने और सहायता करने के लिए तैयार है!

यहाँ आप स्थानीय समस्याओं और मुद्दों पर चर्चा कर सकते हैं और समुदाय के सदस्यों के साथ मिलकर समाधान तलाश सकते हैं हमारा लक्ष्य है साथ मिलकर जीवन को सरल और सुखद बनाना एवं सभी वर्ग विशेष की आवाज को सुनना और समस्याओं का समाधान करने हेतु हम एक विशेष समुदाय बनाने का प्रयास कर रहे हैं जहां सभी को स्वागत है और हर किसी को समान दर्जा मिलता है हम एक-दूसरे का समर्थन करते हैं साथ में उत्थान करते हैं और साथ ही समुदाय के हर व्यक्ति की दिशा में मदद करने के लिए एक साथी के रूप में काम करते हैं!

यह नॉन गवर्नमेंट आर्गेनाइजेशन NGO गैर सरकारी संगठन है हमारी संस्था का मुख्य उद्देश्य मजदूर, किसान, जवान, मध्यम वर्ग, असहाय, पीड़ित, पिछड़े, प्राइवेट, सरकारी कर्मचारियों पर हो रहे शोषण एवं अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाकर न्याय दिलाने एवं जरूरत पड़ने पर धरना, रैली, शक्ति प्रदर्शन, आंदोलन एवं पी आई एल, आर टी आई के तहत उनके हक एवं सरकार द्वारा दी जाने वाली सारी सुविधाओं से अवगत कराना विंध्यवासिनी सेना की स्थापना गुजरात के सूरत जिला मैं कामदार नेता श्री "अजय डी दूबे" एवं उनके टीमों द्वारा निर्माण किया गया!


दृष्टिकोण (Vision)

यह देश मैं तेजी गति से बढ़ने वाला अपने में स्वतंत्र मध्यम वर्ग के लिए संगठन है स्थापना के पश्चात द्रुत गति से उन्नति करते एवं राज्य के सर्वाधिक सदस्य संख्या वाला संगठन है इस की ताकत एक आम इंसान की सोच से परे है इसका रिजल्ट उम्मीदो से कहीं ज्यादा आता है जबकि यह केवल संगठन ही नहीं बल्कि अनगिनत विश्वास एवं आदर्शों का मिश्रण है यदि आपके पास किसी स्थानीय मुद्दे पर चर्चा करने का इरादा है या समुदाय के विकास में भाग लेना चाहते हैं तो जुड़िए www.vindhyavasinisena.com से हम सभी के साथ मिलकर अच्छे और सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं!

विंध्यवासिनी सेना केवल विचारधारा ही नही पवित्र देशभक्तों की पवित्रता से देशहित में जीवन जीने की अनोखी कला है यह संस्था महीने की 1 तारीख को रखे जाने वाले सेमिनार मैं अध्यात्मिक एवं मौखिक विचारधाराओं एवं समस्याओं को आपस में आदान प्रदान कराती हैं एवं जेटली समस्याओं पर सही सलाह एवं निराकरण करती है देश का युवा नित नए नशे की चपेट में आकर इनका आदी हो रहा है जो स्वम उन युवाओं के लिए व उनके परिवार सहित समाज व देश के लिए घातक है! जब देश का युवा बलिष्ठ होगा तभी तो देश बलिष्ठ होगा, नशे में धुत युवा क्या खाक समाज को ताकतवर बनाएगा संस्था सखती से इसकी रोकथाम की पक्षधर है!

कुछ तुच्छ राजनीति करने वाले राजनेता हम सबको आपस में जात-पात, ऊंच-नीच, भेदभाव, मैं बांट रखे हैं सिर्फ अपने राजनीति एवं स्वार्थ के लिए, अब धीरे धीरे बढता हुआ भ्रष्टाचार देश व समाज के लिए नासूर बन गया है चलो विंध्यवासिनी सेना से जुड़ कर एक जोरदार आवाज उठाते है, राजनैतिक दलों के लिए तो हितकर हो सकती है लेकिन देश के विकास के लिए हमेशा ही घातक है धर्म और जाति में बढ़ते लोग, कभी भी देश को मजबूत नहीं कर सकते ऐसे लोग सिर्फ वंही तक सोचते व करते है जहाँ तक इनके समाज के ठेकेदार प्रेरित करते है ऐसी स्थिति देश के विकास में सहायक नहीं समस्या है संस्था इस स्थती में परिवर्तन लाकर, हम सब भारतीय है की सोच विकसित करने की पक्षधर है!


समस्याओं का समाधान


सूरत शहर डायमंड एवं कपड़े उद्योग का बहुत बड़ा खजाना है बाहर से आए हुए सभी परप्रांतीय ने अपने आर्थिक शक्ति के लिए श्रम शक्ति एवं अपने खून पसीना से सूरत को और खूबसूरत बनाया लेकिन सरकार के ऐतिहासिक फैसले नोटबंदी और जीएसटी के बाद कुदरती कहर कोरोना ने देशवासियों की रीढ़ की हड्डी तोड़ दी गलत करने वाले सभी व्यापारियों में एक हड़कंप सी मची सही व्यापारियों ने सम्मान पूर्वक जीएसटी का स्वागत किया वहीं फर्जी व्यापारियों ने जीएसटी का विरोध किया लेकिन सरकार अपने फैसले पर अडिग रही, इसलिए उन्हें मानना ही पड़ा फर्जी व्यापारी, मालिकों ने सरकार का तो कुछ कर नहीं पाए व्यापारी और मालिक का गुस्सा मजदूरों पर जा धमका वैसे भी वर्षों से मजदूरों के साथ शोषण हो रहा है उसका कारण हम खुद हैं क्योंकि हम संगठित ही हो नहीं पाए!

आप जानते हैं पिछले 3 साल में मैं देश के कोने-कोने में घूमा हूँ, न जाने कितने नागरिकों से मिला हूँ देश बदलने के प्रयास में धूप-छांह, ऊंच-नीच बहुत कुछ देखा है भारत की इस खोज ने मुझे एक आस्था दी है हमारे देश में अद्भुत ऊर्जा है हर दिन मुझे कोई न कोई अनूठा हिंदुस्तानी मिलता है जो अपने निजी स्वार्थ एवं जात पात से ऊपर उठकर समाज के लिए कुछ करने को तत्पर है हमारे जीवन में जैसे-जैसे भौतिक सुविधाएँ ब़ढ़ती जा रही हैं वैसे-वैसे नकारात्मक सोच और विचारों की संख्या ब़ढ़ती जा रही है निगेटिव थिंकिंग का ही आलम है कि हर तरफ निराशा, हिंसा का वातावरण बनता जा रहा है!